मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने क्षेत्र में एटीएम फ्राड कर रुपए निकालने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि मेजारोड बाजार में आए दिन शातिर उचक्कों के द्वारा एटीएम से पैसे निकालने वाले ग्राहकों को चकमा देकर रुपए उड़ा लेते थे। जिसे थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम दरोगा अतुल कुमार मिश्रा व दरोगा अमृत जायसवाल चौकी प्रभारी मेजारोड सहित पुलिस बल के साथ दो शातिरों हिमांशु तिवारी पुत्र स्व राकेश तिवारी निवासी नारायनपुर थाना थरवई, नीरज पासी पुत्र कलंदर पासी निवासी गनेशीपुर थाना हंडिया को थाना क्षेत्र के सिरसा पीपा पुल के पास से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मेजारोड बाजार में आए दिन एटीएम से फ्राड कर ग्राहकों के पैसे उड़ानें वाले दोनों शातिरों के खिलाफ जनपद के कई थानों में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। दोनों को गिरफ्तार कर कब्जे से 74 हजार रुपए नगद, दो एटीएम व छः देशी बम बरामद कर अगली कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।