प्रयागराज (राजेश सिंह)। जमीनी विवाद मे पुलिस के सामने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार गंगापार के हंडिया इलाके में भूमि विवाद में रविवार दोपहर पुलिस के सामने हुई मारपीट में जख्मी रणजीत उर्फ दारा की सोमवार सुबह मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। लोगो में इस बात का आक्रोश है कि पुलिस के सामने हमला किया गया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। यह घटना हंडिया थाना क्षेत्र के धनजैया गांव में हुई। बताया जाता है कि यहां रहने वाले पंधारी लाल यादव व पाले यादव के जमीन पर रास्ता बनाने को लेकर विवाद चल रहा था। एसडीएम हंडिया के निर्देश पर रविवार दोपहर पुलिस व राजस्व कर्मी जमीन की नाप जोख कराने के लिए पहुंचे थे। आरोप है कि पाले यादव पक्ष के लोगों ने नापजोख में व्यवधान उत्पन्न किया, जिसका विरोध पंधारी के बेटे रणजीत समेत अन्य ने किया। इसको लेकर विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते पुलिस के सामने मारपीट होने लगी। लाठी, डंडे से हुए हमले में रणजीत, सूर्यभान और निशा जख्मी हो गईं। इससे वहां खलबली मच गई। कुछ देर बाद थाने से पुलिस पहुंची और हीलाहवाली करते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान सोमवार सुबह रणजीत की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। उधर, मौत के बाद गांव में एसपी गंगापार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और नाराज लोगों को शांत कराया। रणजीत तीन भाइयों में छोटा था। उसके तीन बच्चे हैं। वह मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि मारपीट का मुकदमा दर्ज रविवार को किया गया था। उसे उचित धाराओं में तरमीम कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।