Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सरेआम लड़की को खींच कर बाइक पर ले भागे अपराधी, मचा हड़कंप

SV News

प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ मे सरेआम लड़की को खींच कर बाइक से अपराधी ले भागे जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती का उसके दरवाजे से बाइक सवार लोगों ने अपहरण कर लिया। परिवार के लोगों और पुलिस की तमाम खोजबीन के बावजूद दूसरे दिन भी उसका कुछ पता नहीं चल सका है। बेटी के अपहरण से दुखी और परेशान परिवार के लोग बार-बार थाने जाकर फरियाद कर रहे हैं। उन्हें डर है कि बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूरे नेवल राजमतीपुर गांव की बीए की छात्रा का बाइक सवार लोगों ने गुरुवार की शाम घर के बाहर से अपहरण कर लिया। परिवार के लोगों ने बताया कि शाम करीब सात बजे घर के लोग गांव से एक बरात में शामिल होने गए थे। छात्रा की मां घर के अंदर थी। बताया गया कि इसी बीच छात्रा घर से बाहर निकली तो पहले से मौजूद तीन लोगों ने मुंह दबाकर उसे खींचा और बाइक पर बैठा लिया। किसी तरह छात्रा चीखी तो घर में मौजूद उसकी मां सहित आसपास के लोग उस तरफ दौड़े। हालांकि बाइक सवार लोग छात्रा को जबरन लेकर भाग गए। भाग रहे अपराधियों ने धमकी भी दी।  लोगों ने कुछ दूर तक पीछा किया लेकिन बाइक सवार तेज रफ्तार में भागने में कामयाब रहे। इसके बाद परिवार के लोगों ने थाने जाकर पुलिस को बेटी के अपहरण की जानकारी दी। पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए इलाके में कई तरफ पुलिस टीम को भेजा लेकिन लड़की और उसे अगवा करने वालों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस रात भर छानबीन करती रही। शुक्रवार सुबह छात्रा के दादा ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने जांच के बाद तहरीर के आधार पर पूरे नंदा बैसन का पुरवा राज़मतिपुर निवासी अंकित सिंह व दो अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। एसओ जीतेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रा व आरोपितों की तलाश की जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई है लेकिन छात्रा मिली नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad