प्रयागराज (राजेश सिंह)। कौंधियारा पुलिस ने हत्या के वांछित आरोपी को पकड़कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। बता दें कि रविवार को थाना प्रभारी कौंधियारा विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व मे दरोगा नवीन कुमार सिंह ने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ थाना परिक्षेत्र के सोभऊ का पूरा चौराहे के पास से हत्या के वांछित आरोपी बृजेश कुमार शुक्ला पुत्र स्व शिवाकांत शुक्ला निवासी कोल्हुआ थाना कौंधियारा को धर दबोचा। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।