कौंधियारा, प्रयागराज (राजेश सिंह)। कौंधियारा पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद किया है। शनिवार को थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले मोहम्मद तैय्यब पुत्र स्व मोहम्मद सिद्दीकी, मोहम्मद नौशाद पुत्र अहमद अली, सरताज आलम पुत्र अब्दुल कलीम निवासीगण जारी बाजार थाना कौंधियारा व सलीम अहमद पुत्र शब्बीर निवासी जोरवट थाना शंकरगढ़ को गिरफ्तार कर कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद किया। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।