प्रयागराज (दीपक शुक्ला/श्रीकान्त यादव)। मेजा विधानसभा क्षेत्र के कनिगडा गांव निवासी एफसीआई सदस्य डॉ चंद्रमोहन सिंह को एफसीआई सलाहकार सदस्य मनोनीत किया गया है। एफसीआई सदस्य मनोनीत होने पर डा चन्द्रमोहन सिंह ने प्रयागराज में कल्याणी आवास पर मेजा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया व बारा के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया से मुलाकात की। जिससे उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। पूर्व विधायक बारा उदयभान करवरिया व पूर्व विधायक मेजा नीलम करवरिया ने श्री सिंह को दोबारा सदस्य मनोनीत होने पर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर इस मौके पर संदीप करवरिया, हिमांशु शुक्ला, प्रतिनिधि जितेंद्र शुक्ला, सोनू शुक्ला, शोभित शुक्ला, धीरज दुबे, आशीष तिवारी के साथ समस्त कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
