अग्निपथ को लेकर मेजारोड रेलवे स्टेशन पर रही सतर्कता
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की जा रही अग्निपथ योजना के खिलाफ कुछ देश सहित पूरे प्रदेश में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मेजा का पुलिस-प्रशासन भी सतर्क है। रेलवे पुलिस को अलर्ट जारी हुआ है। रविवार को आरपीएसएफ तथा आरपीएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशन पर गस्त किया।
आरपीएफ मुख्यालय से आए संदेश के बाद स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बरती जा रही है। खुफिया तंत्र भी इस पर नजर रखे हुए है। आरपीएफ इंस्पेक्टर नितिन कुमार, एसआई विक्रम सिंह, राजेश यादव के साथ आरपीएफ तथा आरपीएस के जवानों ने ट्रैक पर कहीं कोई प्रदर्शन न होने पाए इसके लिए प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों तक की चेकिंग भी की जा रही है। स्टेशन परिसर में हर संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया जा रहा किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना या प्रदर्शन ना होने पाए इसे लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखा। इस दौरान इंस्पेक्टर नितिन कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए हिंसक प्रदर्शन से दूर रहने की बात कही। आगे कहा कि क्षेत्र में अग्निपथ मामले में प्रदर्शन की सूचना नहीं है शांति व्यवस्था बनाने पर पूरा जोर है।