मेजा,प्रयागराज।(विमल पांडेय)
मेजा के कुंवरपट्टी ग्राम में प्रसिद्ध समाजसेवी इंद्रदेव शुक्ल के नेतृत्व में"ग्राम योग कैम्पेन" के तहत अन्तरराष्ट्रीय योगदिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर युवाओं और ग्रामीणों की उपस्थिति रही। योग गुरु द्वारा लोगों को योग कराया गया और उससे फायदे के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई। कार्यक्रम के संयोजक इंद्रदेव शुक्ल ने कहा कि प्रत्येक नागरिक स्वस्थ्य, सुन्दर एवं सौम्य हो इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति योग से प्रशिक्षित हो और प्रत्येक दिवस योग अवश्य करें। उपस्थित ग्रामीणों एवं बच्चों को अनुलोम -बिलोम,कपालभारती और विभिन्न आसनों सहित अन्य विविध जानकारियां दी गई।इस मौके पर सुनील तिवारी, मुकेश सोनकर, मोहित मिश्रा, रमाशंकर तिवारी, सुनील तिवारी, अनुज मिश्रा आदि मौजूद रहे।