प्रयागराज (राजेश गौड़)। लायंस सदस्यों ने किया योग लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा योगा दिवस पर प्रयागराज के सभी क्लब सदस्यों ने योग किया . रीजन चेयरपर्सन लायन जगमोहन अग्रवाल ने योग से होने वाले फायदे बताएं . रीजन चेयरपर्सन लायन वीरेंद्र जायसवाल ने पेट की समस्या के निदान के लिए विभिन्न योगा आसन बताएं. लायन हिमांशु गुप्ता द्वारा सूर्य नमस्कार के फायदे बताए गए .
डॉक्टर अर्पण धर दुबे द्वारा योग गुरु अनूप कुमार को सम्मानित किया गया. योग शिविर में लायन राजन टंडन, डॉ एस के शुक्ला, डॉ आर के सिंह, हेमा अग्रवाल, संजय गुप्ता, ऋषि इरा सेठी, रचना मिश्रा, प्रकाश शुक्ला, देवव्रत आर्य, पूर्णिमा सिंह, रीना जयसवाल, मुकेश अग्रवाल, अनुरागिनी सिंह, रागिनी चंदेल, प्रीति सतीश टंडन, अतुल मल्होत्रा आदि उपस्थित सदस्यों ने लाभ लिया।