नैनी प्रयागराज (आदर्श शुक्ला)। मंगलवार को शाम नैनी थाना कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित, एसडीएम करछना अमृता सिंह व क्षेत्रधिकारी करछना राजेश कुमार यादव ने पीस कमेटी की बैठक की। बैठक में शांति सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नैनी में पढ़ने वाले मंदिर एवं मस्जिद के धर्म गुरुओं और एसपीओ यूथ टीम /जिला अपराध निरोधक समिति/सिविल डिफेंस के साथ की गई। पुलिस अधीक्षक ने सभी धर्म गुरुओं और व्यापारीयों से अपील की अपने क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और सोशल मीडिया पर किसी प्रकार गलत संदेश ना फॉरवर्ड करें और दूसरों को भी रोके और कोई समस्या हो मेरे सीयूजी नंबर पर संपर्क करें। इस मौके पर नैनी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार वर्मा/नैनी थाना निरीक्षक अपराध मोहम्मद अली/ नैनी थाना एसएसआई अजय कुमार सिंह समस्त चौकी इंचार्ज के साथ मौजूद रहे।