सूचना पर एसपी यमुनापार, क्षेत्राधिकारी मेजा व फिल्ड यूनिट सहित इलाकाई पुलिस टीम
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। इलाकाई कोतवाली क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत खानपुर ग्राम सभा में मंगलवार शाम मकान में वृद्ध दंपति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर इलाकाई पुलिस सहित फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर (कोल्ड स्टोर) निवासी हरि प्रसाद गुप्ता (80) पुत्र बेनी प्रसाद और उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी (76) अपने मकान में मृत अवस्था में पाए गए। शाम लगभग 7:00 बजे दूध देने वाला आया, काफी देर तक बुलाने पर जब आवाज नहीं आई तो उसे अनहोनी की आशंका हुई। आसपास के लोगों को सूचना दी। किसी ने इलाकाई पुलिस को सूचना दी तो हड़कंप मच गया।
पड़ोसियों के अनुसार मृतक हरी प्रसाद गुप्ता के लड़के नही हैं, चार बेटियां हैं सभी ससुराल में रहती है। लगभग तीन वर्षों से वृद्ध दंपति अकेले रहते हैं।
मौके पर एसपी यमुनापार, क्षेत्राधिकारी मेजा, मेजा कोतवाल, सिरसा चौकी इंचार्ज, मेजारोड चौकी इंचार्ज सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई। दोनों मृतकों का शव अलग अलग कमरे में पाया गया।
समाचार लिखे जाने तक बेटी और दामाद मौके पर पहुंच गए थे।