मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। अग्निपथ आंदोलन के चलते मांडारोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने की सूचना पर मांडा पुलिस सतर्क रही, जिससे कोई भी आंदोलनकारी स्टेशन पर नहीं गया।
अग्निपथ को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान शनिवार दोपहर इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार को जानकारी मिली कि मांडारोड रेलवे स्टेशन पर कुछ लोग ट्रेन रोकने जाने वाले हैं। इंस्पेक्टर संपूर्ण समाधान दिवस में मेजा तहसील में थे। उनके निर्देश पर चौकी इंचार्ज भारतगंज दुर्गेश सिंह मांडा थाने व भारतगंज चौकी के पुलिस कर्मियों के साथ मांडा रोड रेलवे स्टेशन पर पहुँच कर चारों तरफ से नाकेबंदी की। इस दौरान दमकल की गाड़ी भी बुलवा ली गयी थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते कोई भी आंदोलनकारी स्टेशन पर नहीं गया । पुलिस सायं तक स्टेशन पर डटी रही।