मेजा,प्रयागराज। (विमल पांडेय)
अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल सिलौधी कला का प्रमुख मेजा प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर सौ गोवंश पाए गए जबकि 2 सौ19 गोवंश रजिस्टर्ड है।प्रमुख प्रतिनिधि ने बताया कि निरीक्षण के समय तक गोवंश को चारा, भूषा, चोकर उपलब्ध नहीं कराया गया था और एक गोवंश बीमार था उसका कोई इलाज नहीं किया जा रहा था। बता दें कि प्रमुख जी द्वारा अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल को गोद लिया गया है।उन्होंने बताया कि जब वह वहां पहुंचे तब गोवंश को भूसा, चारा, चोकर दिया गया तथा बाहर से भी कुछ गोवंश को लाया गया जिसमें टैग नहीं लगा था। मौके पर स्टोर में भूसा, 2 बोरी पशु आहार एवं चोकर था वहां पर छ: गोपालक नियुक्त है पर मौके पर चार ही गोपालक उपस्थित रहे। प्रमुख जी द्वारा जब रजिस्टर मांगा गया तो उपलब्ध नहीं कराया गया। प्रधान जी को बुलाया गया तो डेढ़ घंटे बाद मौके पर आए तथा बिना कुछ जवाब दिए ही वापस चले गए।उन्होंने कहा कि प्रधान का यह कार्य अत्यंत ही निंदनीय रहा। ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया जा है,जिससे प्रमुख ने नाराजगी व्यक्त की।उन्होंने भविष्य में गोवंशो के ठीक ढंग से रख रखाव के लिए निर्देशित किया।