मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र नेवढिया की विद्युत आपूर्ति पिछले कई दिनों से बाधित है, ग्रामीणों सहित ब्लॉक उरुवा का काम भी बुरी तरह से प्रभावित है।
बता दें विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ढीले रवैए के कारण आम-जनमानस परेशान हैं। पानी के लिए लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। जबकि संबंधित संविदा विद्युत कर्मी उरुवा ब्लाक में लगे ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। यहां की विद्युत आपूर्ति पिछले 24 घंटे के अधिक समय से खराब है। ग्रामीणों ने बताया संबंधित संविदा विद्युत कर्मी आए दिन नशे में धुत रहता है। छोटी सी छोटी फाल्ट बनाने में एक से दो दिन लग जाते हैं। गुरुवार को भी उक्त संविदा कर्मी गांजा के नशे में धुत रहा, जिसके चलते ग्रामीण बिजली पानी से वंचित रहे।
इसी ट्रांसफार्मर से उरुवा ब्लाक में भी बिजली आपूर्ति की गई है। संविदा कर्मी के लापरवाही के कारण आए दिन ब्लॉक का सारा काम प्रभावित रहता है। ब्लॉक अधिकारी ने बताया कि आपातकाल के लिए इनवर्टर के साथ जनरेटर की व्यवस्था है, लेकिन यह सुविधाएं दो-चार घंटे के लिए है। ट्रांसफार्मर से आए दिन समस्या बनी रहती है, जिसके चलते इनवर्टर डिस्चार्ज रहता है। पिछले कई दिनों से ऑनलाइन कार्य बुरी तरह से प्रभावित है।