मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मानव शरीर को ऊर्जावान बनाने वाली पद्धति योग को 21 जून मंगलवार को अधिकारियों समेत आम से लेकर खास तक सबने मनाया। प्रयागराज के सभी क्षेत्रों के लोगों ने योग किया।
इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर आज योगाभ्यास किया गया। इसी कड़ी में प्रयागराज पुलिस एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित और जेलकर्मियों सहित कई संस्थानों में योगा डे को सेलिब्रेट करते हुए योग का अभ्यास किया गया। योगाभ्यास के बाद एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने कहा कि हर साल को 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग न केवल आपके शरीर को रोगों से दूर रखता है बल्कि आपके मन को भी शांत रखने का काम करता है और योग शारिरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। योग से शरीर को ऊर्जा मिलती है।
फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने किया योग
प्रयागराज के मेजा फायर ब्रिगेड जवानों ने भी इस दिन को सेलिब्रेट करते हुए योग का अभ्यास किया इंटरनेशनल योगा डे के अवसर पर फायर ब्रिगेड के जवानों ने योगाभ्यास किया। फायर सर्विस स्टेशन प्रभारी मेजा धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि शरीर को स्वस्थ और निरोगी रखने के लिए योग से बेहतर कुछ भी नहीं है। योग शरीर के साथ ही मस्तिष्क को भी सकारात्मक ऊर्जा से भरता है। हम सभी को चाहिए कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
मेजा मे स्कूली बच्चों से लेकर समाजसेवियों ने किया योग
मेजा के कई स्कूलों, इंटर कॉलेजों सहित कई संस्थानों पर बच्चों, अध्यापकों व समाजसेवियों द्वारा योग किया गया। स्कूलों में अध्यापकों द्वारा योगाभ्यास के बाद योग करने के लिए बच्चों व ग्रामीणों को जागरूक किया।