मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के मेजारोड रेलवे स्टेशन के पश्चिम साइड डाउन लाइन रेलवे पटरी पर एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची जीआरपी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मंगलवार को मेजारोड रेलवे स्टेशन के पश्चिम साइड डाउन लाइन रेलवे पटरी पर एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने मृतक की जेब की जामा तलाशी किया तो जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सुरेश कुमार (46) पुत्र बनवारी लाल निवासी साहपुर इसौटा के रूप में हुई। जीआरपी ने मामले की जानकारी फोन माध्यम से मृतक के परिजनों को दिया। सूचना पर बदहवास होकर घटनास्थल पर पहुंचे परिजन रोने बिलखने लगे। वही जीआरपी शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।