मेजारोड, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। पूरे देश में इस बार 11 से 17 अगस्त के बीच स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाएगा। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलेगा। यूपी में 3.18 करोड़ घरों, दफ्तरों और दुकानों पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया जाएगा। इसके लिए शासन-प्रशासन स्तर पर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। सीएमओ डॉ. नानक सरन ने सभी निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम को पत्र भेजकर 100-100 झंडा उपलब्ध कराने का आह्वान किया है। स्थानीय विद्यावती हास्पिटल के प्रबंधक व प्रधान संघ अध्यक्ष उरूवा सोरांव-पांती राजेश द्विवेदी ने बताया कि सीएमओ के यहां से फोन कर सौ झंडे की मांग की गई है, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के अधीक्षक ने फोन कर अपने हास्पिटल पर झंडा फहराने की बात कही है। श्री द्विवेदी ने बताया कि खंड विकास अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह ने प्रत्येक गांव के प्रधानों को आदेशित किया है कि अपने गांव में दो सौ तिरंगा लोगों के घर पर लगवायें जिसे विकास खंड कार्यालय से उपलब्ध कराया जाएगा। दरअसल, हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी जिलों को शासन की ओर से लक्ष्य दिया गया है कि वह कितना झंडा लहराएंगे। सूबे की राजधानी लखनऊ में 6.6 लाख घरों व दुकानों पर झंडा लगाया जाएगा जबकि प्रयागराज में 7.50 लाख झंडे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पूरे प्रदेश की बात करें तो सबसे ज्यादा झंडे लगाने का लक्ष्य तीर्थ नगरी प्रयागराज को मिला है।