भाजपा नेता राजू भैया ने कहा-केंद्र की नरेंद्र मोदी व प्रदेश की योगी सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिले
मेजारोड, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। स्थानीय बैंक ऑफ बड़ौदा के नवागंतुक शाखा प्रबंधक राशिद अंसारी ने कार्यभार संभालते ही ऐक्शन मोड़ में दिखे। गुरुवार को बैंक कर्मचारियों की मीटिंग को संबोधित करते हुए ग्राहकों के प्रति नरम और मिलनसार रवैया अपनाने की सीख दिया। गौरतलब हो कि राशिद अंसारी 19 जुलाई को बैंक आफ बडौदा मेजारोड शाखा प्रबंधक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इसके पूर्व जनपद के गंगापार इलाके के सोरांव तहसील अंतर्गत पड़िला महादेव में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात थे। राशिद अंसारी ने अपने कर्मचारियों से कहा कि ग्राहकों कि सेवा ही पहली प्राथमिकता है, किसी भी ग्राहक को अनावश्यक परेशान ना किया जाए।
उक्त अवसर पर उपस्थित भाजपा नेता इंद्र देव शुक्ला उर्फ राजू भैया ने शाखा प्रबंधक के कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की लाभकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी अपने बैंक के ग्राहकों को देते हुए उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य करें। मौके पर डीजीएस ग्रुप के शिवम दुबे और बैंक के कर्मचारी सहित भारी संख्या में बैंक ग्राहक मौजूद रहे।