प्राथमिक विद्यालय मेंडरा मे शाखा प्रबंधक ने बच्चों को दिया उपहार
मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
भारत के सबसे बड़े बैंक के रूप में लोकप्रिय भारतीय स्टेट बैंक ६७ वर्ष का हो गया। बैंक की एक जुलाई १९५५ में स्थापना हुई थी। स्टेट बैंक कमियों ने अपने बैंक को प्रत्येक भारतीय का एकमात्र विकल्प बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास करने के संकल्प के साथ इस दिवस का प्रारम्भ किया।
भारतीय स्टेट बैंक शाखा मेजा को गुब्बारों और फूलों से सजाया गया था। शाखा प्रबंधक रजत कश्यप के द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान बिपिन बिहारी राय, विष्णु यादव, कुमार सक्षम, विजयपाल ओपी मिश्रा, वैभवी शर्मा के साथ बैंक से जुड़े सभी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक प्रवीण गुप्ता और मनोज यादव व सम्मानित ग्राहक मौजूद रहे। इस मौके पर केक काटकर सम्मानित ग्राहकों एवं स्टाफ के सभी सदस्यों को केक के साथ मिष्ठान वितरित किया गया।इस मौके पर बैंक के समस्त कर्मचारियों द्वारा प्रतिज्ञा लिया गया कि वे अपने कार्य को तत्परता एवं पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे।ग्राहकों के किसी भी कार्य के लिए जल्द से जल्द निदान करने का प्रयास करेंगे। साथ ही हमेशा ग्राहकों व सहयोगियों के साथ प्रसन्नता पूर्वक बातचीत करेंगे।
इसी क्रम में शाखा प्रबंधक रजत कश्यप द्वारा प्राथमिक विद्यालय मेंडरा में पहुंचकर बच्चों के बीच केक काटकर बच्चों को उपहार देकर वृक्षारोपण किया गया। बैंक कर्मचारियों के इस तरह प्राथमिक विद्यालय में पहुंचने पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ अध्यापकगण भी काफी खुश दिखे।इस मौके पर बैंक कर्मियों के साथ विद्यालय में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, मोहम्मद तारीख, इंदु भूषण पांडे, शिव कुमारी, प्रमिला विचारी आदि सभी शिक्षक मौजूद रहे।