मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र के पकरी सेवार गांव में जमीन कब्जा को लेकर दबंगों ने गर्भवती महिला सहित परिजनों की जमकर पिटाई कर दिया, जिससे महिला सहित कई लोग घायल हो गए। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया है। दबंगो ने गर्भवती महिला के पेट पर भी प्रहार कर दिया। जिससे महिला को गम्भीरवस्था में शहर रेफर कर दिया गया है।
मेजा थाना क्षेत्र के पकरी सेवार निवासी प्रमोद गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित किया है कि जमीन कब्जा करने को लेकर गांव के बनारसी लाल, विनोद सोनकर, अजीत सोनकर व सुमित भारतीय ने मारपीट शुरू कर दिया। बीच बचाव में पहुचीं रंजना देवी, निर्मला गुप्ता व सुनीता देवी को भी बुरी तरह पीट दिया। इसमें आठ माह की गर्भवती रंजना के पेट पर दबंगो ने प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया। रंजना की तबियत बिगड़ने पर परिजन रामनगर सीएचसी ले गए। जहां हालात भर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
वहीं पीड़ित की तहरीर पर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उक्त प्रकरण में मेजा कोतवाल धीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जल्द ही आरोपियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी।