मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा खोर में ग्राम प्रधान मंजू देवी प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार प्रजापति के माध्यम से मनरेगा का कार्य कराया जा रहा है मनरेगा के माध्यम से शेषमणि जैसल श्री राम प्रजापति का मेड़बंदी दो नाली 110 मीटर, और 200मीटर नाली निर्माण, साडे 350 मीटर कच्ची सड़क और 1 किलोमीटर तक नाला की सफाई किया गया ग्राम प्रधान के विकास से ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है।