मेजारोड, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/रामसिंह पटेल)। शुक्रवार को 'डाक्टर डे' (चिकित्सक दिवस) के पावन अवसर पर भारद्वाज हॉस्पिटल भीरपुर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश पटेल ''बुलबुल" राष्ट्रीय सचिव अपना दल (एस) ने केक काट कर मनाया।
हास्पिटल के संचालक डॉ बबलू पांडेय के साथ हॉस्पिटल स्टाफ शामिल रहा। मुख्य अतिथि ने हॉस्पिटल स्टाफ को बधाई देते हुए डॉक्टर के एक एक अक्षर पर प्रकाश डाला डी से डायरेक्शन आफ हेल्थ, ओ से ऑपरेशन, सी से करैक्टर, टी से ट्रीटमेंट आफ आर्ट, ओ से ऑपरेशन, आर से रियलिटी स्टाफ से इन सारे शब्दों का संपूर्ण बाते अपने आप में विचार लाने की प्रेरणा देती है।