surajvarta.in
आस्था धर्म डेस्क
आज 26 जुलाई 2022 दिन मंगलवार है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत सावन महीने शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. हरियाली तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस साल हरियाली तीज का 31 जुलाई 2022 को है.
हरियाली तीज 2022 इस बार 31 जुलाई 2022 को है. हरियाली तीज सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत सावन महीने शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. भगवान शिव और माता पर्वती की पूजा करती हैं. जानें हरियाली तीज की तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि.
हरियाली तीज 2022 शुभ मुहूर्त
तृतीया तिथि प्रारम्भ - जुलाई 31, 2022 को 02:59 बजे, सुबह
तृतीया तिथि समाप्त - अगस्त 01, 2022 को 04:18 बजे सुबह
पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होकर 8 बजकर 33 मिनट तक रहेगा. प्रदोष पूजा सायंकाल में 6:33 बजे से रात 8:51 बजे तक कर सकते हैं.
*हरियाली तीज पूजा विधि*
हरियाली तीज के सुबह उठकर स्नान करें.
नए कपड़े पहनकर पूजा करने का संकल्प लेती हैं.
पूजा स्थल की साफ-सफाई करने के बाद मिट्टी से भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति बनाएं.
अब उन्हें लाल कपड़े के आसन पर बिठाएं.
पूजा की थाली में सुहाग की सभी चीजों रखें, भगवान शिव और माता पार्वती अर्पित करें.
अंत में तीज कथा और आरती करें.
इस पर्व में महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं और अगले दिन व्रत तोड़ती हैं.
*हरियाली तीज का महत्व*
सुहागिन महिलाओं के लिए हरियाली तीज व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. हरियाली तीज के खास मौके पर महिलाएं झुला झुलती हैं और सावन के गीत गाती हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तपस्या की थी. उनका कठोर तप देखकर भोलेनाथ प्रसन्न हो गए थे और हरियाली तीज के दिन माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया था. इस व्रत को करने से सुहागिन महिलाओं को अंखड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है.