मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। शुक्रवार को मेजा क्षेत्र के चौकठा गांव मे रास्ते में जा रहे बाइक सवार के ऊपर पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत के मामले में मृतक के भतीजे ने वन संरक्षक के खिलाफ मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मेजा थाना क्षेत्र के ओनौर गांव निवासी मुन्नन प्रजापति ने शनिवार को मेजा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि चौकठा गांव के पास सड़क के किनारे वन विभाग का सुखा पेड़ खड़ा दुर्घटना को दावत दे रहा था गांव के लोगों ने कई बार वन विभाग के वन संरक्षक अनुपम पाण्डेय को इसकी जानकारी देकर हटवाने की मांग की थी। मुन्नन का आरोप है कि वन संरक्षक अनुपम पाण्डेय की लापरवाही से उक्त सुखा पेड़ नहीं हटवाया गया जिससे शनिवार को पीड़ित के चाचा लालचंद्र प्रजापति व गांव के शिवबहादुर विश्वकर्मा बाइक से बाजार जा रहे थे कि चौकठा गांव के पास पहुंचे ही थे कि उनके ऊपर सुखा सड़ा पेड़ गिर गया। जिससे एक की मौके पर मौत हो गई थी और एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पीड़ित ने वन संरक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।