नैनी, प्रयागराज (अखिलेश शुक्ला/आदर्श शुक्ला)।अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा रविवार को नैनी में आयोजित कार्यक्रम में अपने समाज के मेधावी छात्रों और उत्कृष्ट कार्य करने वालों लोगों को सम्मानित करेगा। यह जानकारी महासभा की राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यक्रम संयोजक प्रीती रानी जायसवाल एवं प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष लालजी जायसवाल ने संयुक्त रूप से दी है। उन्होंने बताया कि आगामी नगर निकायों और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाज के लोगों में राजनैतिक चेतना जागृत करने के लिए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव चंद जायसवाल लगातार दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार सुबह वह गोरखपुर से प्रयागराज पहुंच रहे हैं। यहां वह पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ ही समाज के लोगों से मुलाकात करेंगे। शाम को नैनी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष फाफामऊ जाएंगे। वहां से भदोही होते हुए मिर्जापुर प्रस्थान कर जायेंगे।