मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। दुर्गावती एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल कॉलेज में आज (शनिवार) स्कूल चलो अभियान के परिप्रेक्ष्य में विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और छात्राओं द्वारा एक रैली निकाली गई।
रैली निकालने का उद्देश्य लोगों में शिक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना है। विशेषकर ऐसे अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताना, जिन्होंने अभी भी अपने बच्चों को शिक्षा से वंचित रखा है।
वर्तमान परिदृश्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सभी बच्चों को मौलिक अधिकार है। इस रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रमुखता "आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे," "हम बच्चों का नारा है शिक्षा का अधिकार हमारा है," "मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ," साथ ही "दीप से दीप जलाएंगे साक्षर देश बनाएंगे" आदि नारे लगाए गए।
इस रैली का नेतृत्व विद्यालय समिति प्रबंधक डॉक्टर स्वतंत्र मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के को-आर्डिनेटर पवन उपाध्याय सहित समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।