Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

श्रावणी मेला: छह दिन में करीब छह लाख श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में किया जलार्पण

sv news

देवघर। सावन शुरू होने के बाद छह दिनों में करीब छह लाख श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में जलार्पण किया. वहीं, बाबा मंदिर सहित विभिन्न स्त्रोंतों से तीन करोड़ से अधिक की आमदनी हुई. देवघर एसपी ने श्रावणी मेले में कर्तव्यहीनता के आरोप में एक एएसआइ और आठ आरक्षी को निलंबित कर दिया है.

sv news

सबों के सहयोग से श्रावणी मेला का सफल संचालन हो रहा है. श्रावणी मेले में पिछले छह दिनों में 5.85 लाख श्रद्धालुओं ने बाबाधाम आकर बाबा मंदिर में जलार्पण किया है. वहीं, पिछले पांच दिनों में बाबा मंदिर सहित विभिन्न स्रोतों से आय तीन करोड़ पार कर गया है. अब प्रशासन की निगाह दूसरी सोमवारी की व्यवस्था पर है. सारी तैयारी को और अधिक मजबूत किया जा रहा है. उक्त जानकारी डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने आरमित्रा प्रांगण में बने मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि पिछले छह दिनों में 5,85,942 कांवरियों ने जलार्पण किया. जिसमेें आंतरिक अरघा से 4,39,076 और बाह्य अरघा से 1,38,308 श्रद्धालुओं ने जर्लापण किया. इसमें शीघ्रदर्शनम कूपन का लाभ 8,558 श्रद्धालुओं ने लिया.

प्रेसवार्ता में डीसी ने जानकारी दी कि श्रावणी मेले में पिछले पांच दिनों में बाबा मंदिर को 31,79,584 रुपये की आय हुई है. इसमें 10 ग्राम वजन का 76 और पांच ग्राम का 84 चांदी के सिक्के की बिक्री बाबा मंदिर के काउंटर से हुई है. वहीं शीघ्रदर्शनम कूपन से 32,26,500 रुपये की आय हुई है.

डीसी ने जानकारी दी कि मेले में अब तक परिवहन विभाग को निबंधित व्यवसायिक वाहनों से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 32,14,650 रुपये एवं वाणिज्य कर वसूली से 2 करोड़ 37 हजार 15 हजार रुपये की आय हुई है.

टेंट सिटी का लाभ 25,442 कांवरियों ने उठाया

उन्होंने प्रशासन द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी कि इस वर्ष मेला में आये 25,442 कांवरियों ने टेंट सिटी का उपयोग किया. मेले में स्वास्थ्य विभाग के 31 अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र कार्यरत हैं. इनमें पिछले पांच दिनों में 14,166 श्रद्धालुओं का इलाज किया गया. जिसमें 9,435 पुरुष, 3,999 महिलाएं और 732 बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से 29 सूचना केंद्र स्थापित हैं. जहां 4,276 खोये-पाये कांवरियों को निबंधित किया गया है, जिनमें से 2,542 कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया गया है. सूचना केंद्रों में कुल 174 उद्घोषकों की प्रतिनियुक्ति के अलावा 4 सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच बनाया गया है, जहां अबतक 47 सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये हैं. वहीं संपूर्ण मेला क्षेत्र में शिवधुन का संचालन एवं चल कांवरियां शिव के धाम थीम पर शिवलोक परिसर में भव्य प्रर्दशन का आयोजन किया गया है. डीसी ने कहा कि मेले में पेयजल, शौचालय, स्नानागार, सुरक्षा, आवासन आदि की सुदृढ़ व्यवस्था की गयी है.

प्रेसवार्ता में एसपी सुभाष चंद्र जाट ने जानकारी दी कि मेले में कर्तव्यहीनता के आरोप में एक एएसआइ और आठ कांसटेबुल को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, पहली सोमवारी को बेहतर काम करने वाले 550 पुलिसकर्मियों को रिवार्ड दिया जायेगा. मेला अवधि में अब तक 20 पुलिसकर्मी कोविड पॉजिटिव हुए हैं. उन्होंने जानकारी दी कि अब दूसरी सोमवारी की विधि व्यवस्था पर फोकस है. पहली सोमवारी के दिन 34 क्यूआरटी टीमें तैनात थी. दूसरी सोमवारी को भीड़ के अनुसार टीमें बढ़ायेंगे. 21 अस्थायी ओपी एवं 11 यातायात ओपी सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही 354 डीएसपी, 122 इंसपेक्टर, 708 एसआइ एवं विभिन्न पुलिस बटालियनों की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में की गयी है. मेला अवधि में सभी जगह शांतिपूर्ण रहा है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad