मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विधानसभा के युवा नेता रक्षामंत्री यादव के नेतृत्व सपा कार्यकर्ताओं द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन सादगीपूर्वक मनाया गया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीड़ितों के नाम पर रक्तदान भी किया। सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थित पार्टी कार्यालय पर भी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जन्मदिन मनाया।
रक्षामंत्री यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय जार्जटाउन प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 49वें जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाकर व सभी रक्तदान करने वाले साथियों को अखिलेश यादव का तस्वीर भेंट करके बहुत भव्य तरीक़े से जन्मदिन मनाया। विधायक मेजा संदीप पटेल ने रक्तदान करने वाले युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए सराहना की।