मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला/विमल पाण्डेय)। करछना विधानसभा के पूर्व विधायक आनन्द कुमार पाण्डेय ने सांसद इलाहाबाद प्रोफेसर रीता जोशी से मिलकर मेजारोड और माण्डारोड रेलवे स्टेशनों पर कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को पुनः चालू करवाने और ठहराव को लेकर मांग पत्र सौंपा।
पूर्व विधायक कलक्टर पाण्डेय ने मंगलवार को इलाहाबाद की सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी से मिलकर उन्हें जनसमस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए उन पर अविलम्ब विचार विमर्श करते हुए प्रभावी कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि मेजारोड और माण्डारोड में 2019 कोरोना काल से पूर्व रूकने वाली पैसेंजर व मेल ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था। ऐेसे में लोगों को प्रयागराज व वाराणसी आने जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं ट्रेनों के बंद होने से प्रयागराज और मिर्जापुर नियमित यात्रा करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मेजा-माण्डा से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग प्रयागराज कचहरी और हाईकोर्ट आना जाना लगा रहता था लेकिन ट्रेनों के बंद होने से उन पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। सांसद ने पूर्व विधायक से ज्ञापन लेकर उस पर शीघ्र कार्रवाई किए जाने के लिए संबंधित विभागों को पत्र भेजने का आश्वासन दिया है।