मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। मेजारोड स्थित नवीन सब्जी मंडी स्थल में पेयजल जैसी समस्या से व्यापारी जूझ रहे। आलम यह है कि शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए बनी लाखों की सीमेंटेड टंकी निर्माण के बाद कभी नल से पानी देने में सक्षम ही नहीं हो पाई और धीरे-धीरे व्यवस्था ध्वस्त हो गई।
बता दें कि नवीन सब्जी मंडी स्थल मेजारोड में प्रतिदिन सैकड़ों किसानों का आना जाना लगा रहता है ।उत्पादन की बिक्री और खरीदारी के लिए अच्छी तादाद में लोगों की उपस्थिति रहती है। लेकिन पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था न होने से दो घूंट पानी के लोग तरस जाते हैं यूं तो परिसर में कहने को चार हैंडपंप लगे हैं जिसमें दो खराब पड़े हुए हैं। जो भारी तादाद की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाते है खैर मंडी समिति द्वारा बनाए गए परिसर में नल को लेकर किसान व्यापारी खासे चिंतित हैं। मंडी परिसर में बनी टंकी तथा ट्यूबेल के कमरों में गंदगी तथा नशेड़ीयो का अड्डा बना हुआ है जो जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है जलापूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है जिससे किसान व व्यापारी परेशान हो रहे हैं। मंडी समिति में बनी टंकी केवल शोपीस बनकर रह गई है जहां भारी तादाद में झाड़ियां उगी हुई हैं।