मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)।विकास खंड मेजा के अंतर्गत ग्राम सभा जरार में विकास कार्य तेजी से कराया जा रहा है। ग्राम सभा जरार प्रधान अरशद खान के नेतृत्व में मनरेगा एवं राज्य वित्त से इंटरलॉकिंग नाली और वृक्षारोपण का कार्य कराया जा रहा है। ग्राम सभा जरार के ग्रामीण महेश सोनकर, बबुल्ले, कप्तान, रज्जन आदि लोगों ने बताया कि ग्राम सभा में खजान बस्ती और चमनगंज में आने जाने के लिए रास्ता नहीं था। लोगों ने बताया कि ग्रामीण यहां से बरसात में कीचड़ से हो कर आना जाना पड़ता था। प्रधान द्वारा इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण कराए जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलने से खुशी व्याप्त है।