मेजा ऊर्जा निगम में आयोजित ब्युटि एंड हैयर ड्रेसिंग कार्यशाला का हुआ समापन
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा ऊर्जा निगम में बिगत एक माह से चल रहे "ब्युटि एंड हैयर ड्रेसिंग कार्यशाला" का समापन गुरुवार को किया गया।कार्यशाला का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट, लखनऊ द्वारा किया गया जिसमें मेजा ऊर्जा निगम के आसपास के गांवों से युवतियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमती अनुराधा शर्मा ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह कार्यशाला प्रतिभागियों के बीच नए पेशेवर कौशल विकसित करेगी जो उन्हें भविष्य में रोजगार के विभिन्न अवसर प्राप्त करने में मदद करेगी। कार्यक्रम में अपराजिता महिला समाज की उपाध्यक्षा श्रीमती रुचि कुमार, श्रीमती सुजाता साबत, श्रीमती वंदना शुक्ला, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) अखिल के पी पटनायक, सहायक प्रबंधक (आर एंड आर) दुर्गा प्रसाद और कार्यकारी (सी एस आर) सुश्री अस्मिता असवाल उपस्थित रहीं।