मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। इलाकाई कोतवाली क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत खानपुर ग्राम सभा में एक अधेड़ व्यक्ति बीती रात पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर ग्राम सभा निवासी लव कुश विश्वकर्मा (50) मंगलवार रात में भोजन करने के बाद जब परिजन सो गए तो आर्थिक तंगी में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। सुबह परिजन उठे तो पंखे के सहारे साड़ी के फंदे में लटकता शव मिला।
सूचना पर पहुंची सिरसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी रामकली सहित दो बेटी शिल्पा और गीतांजलि के साथ बेटे राखी व मिथुन का रो-रोकर बुरा हाल है
