प्रयागराज (राजेश सिंह)। एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने ट्रैफिक उपनिरीक्षक को निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर बधाई दी। प्रयागराज में ट्रैफिक उप निरीक्षक के पद पर नियुक्त पवन कुमार पाण्डेय को निरीक्षक के पद पर पद्दोन्नति होने पर अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज व स्टॉफ ऑफिसर द्वारा तीन स्टार धारण कराकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व बधाई दी गयी। इस मौके पर कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।