मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
अति प्राचीन रामलीला कमेटी मेजा खास के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गुरुवार को रामलीला रंगमंच पर ग्रामीणों की एक खुली बैठक हुई, जिसमें भारी बहुमत के साथ रजवंती देवी कन्या इंटर कालेज के प्रबंधक अमित यादव को आगामी एक वर्ष के लिए रामलीला कमेटी मेजा खास का अध्यक्ष चुना गया।पूर्व निर्धारित समय के अनुसार गुरुवार शाम 8 बजे आहूत बैठक में रामलीला कलाकार राहुल मिश्र ने अमित यादव के नाम का प्रस्ताव रखा,जिस पर उपस्थित लोगों ने प्रस्ताव का समर्थन किया,लेकिन अध्यक्ष पद के लिए दूसरा नाम लवकुश पाल का आने से निर्णय लेना कठिन हो गया तो ग्रामीणों की सलाह पर निवर्तमान अध्यक्ष लालजी मिश्र ने उपस्थित लोगों में बहुमत के आधार पर निर्णय लेने की बात कही।श्री मिश्र की बात का उपस्थित लोगों ने समर्थन किया।भारी गहमा - गहमी के बीच दो तिहाई बहुमत से अमित यादव अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित हुए।अमित के अध्यक्ष चुने जाने पर उपस्थित उनके समर्थकों ने उन्हें माल्यार्पण कर बधाइयां दी।नव निर्वाचित अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि आने वाले समय में सबके सहयोग से रामलीला को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करने का प्रयास होगा।उन्होंने कमेटी के गठन के बारे में कहा कि शुक्रवार को कमेटी का गठन कर रामलीला के बारे में चर्चा होगी।उससे पहले सारा फोकस बोलन मेला की तैयारी और उसे सफल बनाने को लेकर रहेगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान रुद्रप्रताप श्रीवास्तव,डायरेक्टर तौलन प्रसाद,पूर्व ब्लाक प्रमुख जंगीलाल गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष पंकज मोदनवाल,पूर्व अध्यक्ष कैलाश गुप्ता,हीरालाल पांडेय,मंगला गुप्ता,अजय यादव,राधेश्याम चौरसिया,सुधीर गुप्ता,उमेश सोनी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।