Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

माण्डा: पूर्व प्रधान और सचिव से साढ़े 22 लाख रिकवरी के आदेश

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। ग्राम पंचायत मझिगवां वि.ख.-माण्डा तत्कालीन ग्राम प्रधान श्रीमती शिवकुमारी पत्नी कमलाकान्त पटेल और सचिव से रु.2256904/ बाइस लाख छप्पन हजार नौ सौ चार रुपये की रिकवरी होगी।गांव के अंतिम छोर तक विकास करने और खुले में शौच मुक्ति के लिए चलाई जा रही योजनाओं में भी ग्राम प्रधान सचिव मनमानी से बाज नहीं आये बता दे कि मझिगवां के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार पाण्डेय (समाजसेवी) के शिकायत से जिलाधिकारी ने 03 जनवरी 2022 को जनपद स्तरीय संयुक्त टीम का गठन कर जाँच करने का आदेश जारी किए थे।आरोप है कि गांव में विकास कार्य दर्शाकर तत्कालीन प्रधान और सचिव ने फर्जी बिल लगाकर राशि निकाल ली थी। 
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत मझिगवां के ग्रामीणों ने गांव में हुए विकास कार्यों में अनियमितता बरतने के आरोप लगाए थे। शिकायत मिलने पर जब जांच की गई तो तत्कालीन प्रधान और ग्राम सचिव द्वारा विकास कार्य दर्शाकर और फर्जी बिल आदि लगाकर ग्राम पंचायत के खाते से वित्तीय वर्ष-2019-2020 में रु.2256904/लाख रुपये की राशि दो वर्ष में ही निकालने का खुलासा हुआ है। 
जांच हो चुकी है जल्द ही दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी, बात दें कि, राज्यवित्त और चौदहवां वित्त सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इन योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के विभिन्न कार्य कराए जाते हैं। स्वच्छता केंद्र सरकार और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। अक्टूबर 2018 तक गांवों को खुले में शौच से मुक्त कराने का लक्ष्य रखा गया था।
इस योजनाओं में प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारियों ने मिलकर लाखों का गमन किया है। परिणाम है कि, काम से अधिक का भुगतान करा लिया गया है। पिछले दिनों मामला खुला तो डीएम द्वारा जांच करायी गयी। जांच में गमन की पुष्टि होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी का कहना है कि, विकास कार्य में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है। मामला संज्ञान में आया है जांच हो चुकी है जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही रिकवरी करायी जाएगी। किसी भी हालत में भ्रष्टाचार का बदार्श्त नहीं किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad