मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के कोहड़ार मे अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी ज्ञानचंद निषाद (30) पुत्र शिव लाल निषाद किसी काम से बाइक से कोहड़ार की तरफ से लालतारा बाजार जा रहा था जैसे ही वह एनटीपीसी गेट के सामने पंहुचा ही था कि सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। कार की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर कोहड़ार पुलिस चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने उसे अस्पताल भिजवाया जहां रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।