घरों में लगे नल बने शोपीस, बिना पानी के परेशानी
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। तहसील क्षेत्र मेजा के लखनपुर गांव में स्थित पर पेयजल समूह योजना की आपूर्ति कई दिनों से बंद है जल आपूर्ति बंद होने के कारण मेजारोड बाजार वासियों को पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। मेजारोड के मिंटू सिंह ने बताया कि पेयजल के लिए बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत विभाग के जिम्मेदार लोगों से कई बार किया गई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। उधर कुछ दिनों पहले मोटर जलने के कारण दो सप्ताह पानी नहीं आया था। बार-बार की शिकायत पर किसी तरह एक-दो दिन पानी आया लेकिन फिर वही दशा है। मिंटू सिंह ने बताया कि इस संबंध मे जब विभाग के जेई से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि कल सुबह देख लिजिएगा पानी आएगा। अधिकारी और कर्मचारी के ढुलमुल रवैए से पेयजल की समस्या बनी हुई है। जिससे लोगों मे आक्रोश व्याप्त है। पेयजल के लिए बाजार वासियों को काफी फजीहतें झेलनी पड़ रही है।