मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। अग्निशमन कर्मियों द्वारा स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकाली गई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेजा मे फायरकर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इसी क्रम मे बुधवार को प्रयागराज के मेजा अग्निशमन कर्मचारियों ने डीजे पर देशभक्ति गीतों के बीच निकली तिरंगा यात्रा मे फायरकर्मियों के अलावा आसपास के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
तिरंगा यात्रा के दौरान बाजार वासियों ने जगह-जगह पर अग्निशमनकर्मियों का स्वागत और उत्साहवर्धन करते हुए देशभक्ति के नारे लगाए गए। फायर कर्मी गंगाराम ने बताया कि उक्त तिरंगा यात्रा मेजा फायर सर्विस स्टेशन से निकलकर मांडा वाली रोड तिराहे से मेजाखास बाजार होते हुए कोतवाली पंहुची। कोतवाली से पुनः तिरंगा यात्रा फायर सर्विस स्टेशन पर पंहुच समापन किया गया। इस मौके पर फायरकर्मी गंगाराम यादव, रामकुमार यादव, राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, चंद्रशेखर सहित आसपास के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।