एजेंसी में काम करने वाले युवक ने साथी संग दिया था घटना को अंजाम
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। चार दिन पहले हिंदुस्तान लीवर अमित प्राइवेट लिमिटेड के मालिक को डंडे से घायल कर लूटे गये पौने पांच लाख रुपये, दो तमंचे, बाइक व घटना में प्रयुक्त डंडे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय भेजा।
मांडा थाना क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर टिकरी गाँव निवासी फूल चंद्र जायसवाल की अमित इंटर प्राइजेज हिंदुस्तान लीवर एजेंसी है । 14 अगस्त को रात साढ़े नौ बजे फूल चंद्र अपनी एजेंसी से दिन भर की कमाई चार लाख 69 हजार रुपये झोले में लेकर एजेंसी से 500 मीटर दूर अपने घर जाने के लिए साइकिल से निकले । कुछ दूरी पर ही बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश उनको डंडे से मारकर गिरा दिये और रुपयों का बैग लेकर फरार हो गये । फूल चंद्र के तहरीर पर मांडा थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज हुआ । एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ मेजा अमिता सिंह के साथ एसओजी ने मांडा इंस्पेक्टर अरुण कुमार के साथ घटना का पर्दाफाश किया। गुरुवार सुबह चिलबिला धरांवनारा नहर से एजेंसी में काम करने वाले सेल्समैन नीरज कुमार पांडेय व उसके साथी कमलेश कुमार पांडेय निवासीगण धरांवनारा को पुलिस ने लूट के 4 लाख 69 हजार रुपये, बाइक, एक डंडा व दो 315 बोर के देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। दोनों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है । पर्दाफाश में तीसरे आरोपी का कोई जिक्र नहीं है । गिरफ्तारी में इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार, निरीक्षक सुभाष सिंह यादव, एसएसआई राम केवल यादव, एसओजी प्रभारी रणजीत सिंह, सिपाही धर्मेंद्र कुमार, चंद्र कांत सेंगर, गौरव प्रताप, गोपाल सिंह चाहर, नितीश कुमार आदि शामिल रहे ।