प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे लंबे समय से नई बसों का इंतजार प्रयागराज परिक्षेत्र क्षेत्र में किया जा रहा है। 50 नई बसों की मांग का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है । उसी क्रम में अब 8 नई बसें प्रयागराज परिक्षेत्र के लिए आवंटित कर दी गई है। यह बसें जल्द ही प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज परिक्षेत्र में इस समय 560 बसे हैं जिनमें से बड़ी संख्या में ऐसी बसें भी शामिल है जिन्होंने अपने 15 लाख किलोमीटर की दूरी पूरी कर ली है और अब उन्हें नियमों के तहत सेवानिवृत्त कर दिया जाना चाहिए लेकिन, नई बसें ना होने के कारण इन बसों से ही यात्रियों को सफर कराया जा रहा है। आए दिन यह बसें बीच रास्ते में ही खराब हो जाती हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। अब नई बसों के मिलने से यात्रियों की परेशानियों में कुछ कमी आएगी। प्रयागराज परिक्षेत्र में कुल 8 डिपों है । इन 8 डिपो के लिए 50 नई बसें मांगी गई है । इनमें से मांग के अनुरूप 50 बसें तो प्रयागराज को नहीं मिल पाएंगे लेकिन 42 बसों के आवंटन पर सहमति बन गई है। इसमें से अभी सिर्फ 8 नई बसें आवंटित की गई है और संभावना है कि इसी वर्ष 34 और बसें प्रयागराज क्षेत्र को मिल जाएंगी। हालांकि अभी उसके लिए कुछ इंतजार करना पड़ सकता है। परिक्षेत्र को आवंटित हुई सभी 8 बसों में दो बसें प्रयागराज शहर से ही संचालित होंगी। इसके अलावा दो बसें कौशांबी के मंझनपुर डिपो द्वारा संचालित की जाएंगी। दो बसें मिर्जापुर डिपो के जरिए चलेंगी और दो बसें प्रतापगढ़ डिपो के द्वारा संचालित की जानी है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एनके त्रिवेदी ने बताया कि 50 बसों की मांग के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। कुल 42 बसें दिए जाने के लिए स्वीकृति मिल गई है। 8 बसों का आवंटन हो गया है। अन्य बसें भी जल्द ही प्रयागराज आ जाएंगी। प्रयागराज परिक्षेत्र में आठ डिपो संचालित हो रहे हैं। उनकी मांग व आवश्यकता अनुसार नई बसें आवंटित की जाएंगी।