मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजारोड रेलवे स्टेशन के करीब दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के पश्चिमी गेट के समीप जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवती घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोगों ने देखा तो उसका इलाज नजदीकी हास्पिटल में कराते हुए रेलवे पुलिस को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि एक युवती जो मुरी एक्सप्रेस में सफर कर रही थी अचानक गिर गई, जब स्थानीय लोगों ने देखा तो उसका प्राथमिकी इलाज करवाते हुए मेजारोड रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात रेलवे पुलिस को सौंप दिया। वहीं रेलवे पुलिस युवती को सकुशल घर भिजवाने की तैयारी में लगी रही। घायल युवती ने अपना नाम फूलमती पुत्री जित्तू आदिवासी निवासी लोहरतगा, झारखंड बताया।