प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर करछना थाना क्षेत्र के लोहंदी गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव शंकर पांडेय उर्फ दीपक (38) ने बुधवार शाम खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन पर गांव की ही एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक और सनसनी का माहौल है। शिव शंकर पांडेय, स्व. राजेंद्र प्रसाद पांडेय के पुत्र थे और लोहंदी गांव से लगातार तीन बार से क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए थे। जनसेवा में सक्रिय रहने वाले दीपक की क्षेत्र में अच्छी छवि थी।
थाने से लौटते ही उठाया खौफनाक कदम
सोमवार को गांव की ही एक महिला ने दीपक और उनके दो ममेरे भाइयों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए करछना थाने में शिकायत दी थी। पुलिस ने दोनों भाइयों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया, जबकि दीपक और उनके अन्य परिजन भी बुधवार दोपहर तक थाने में ही मौजूद रहे।
शाम करीब चार बजे दीपक घर लौटे और सीधे अपने कमरे में चले गए। थोड़ी देर बाद उन्होंने कमरे को अंदर से बंद कर लिया और लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे, तो दीपक खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। परिजन उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजन बोले- फर्जी था आरोप, पुलिस ने मानसिक रूप से तोड़ा
मृतक के परिजनों का कहना है कि महिला की तरफ से लगाया गया दुष्कर्म का आरोप पूरी तरह झूठा था। बिना किसी जांच और साक्ष्य के पुलिस ने परिवार के पुरुषों को घंटों थाने में बैठाए रखा और लगातार मानसिक दबाव बनाया गया, जिससे दीपक बेहद टूट गए थे। उसी तनाव में उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया।
फिलहाल परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। एसीपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।