प्रयागराज (राजेश सिंह/श्रीकान्त यादव)। प्रयागराज के मेजा में युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। मेजा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कोहड़ार के अंतर्गत इसौटा गांव निवासी युवक आकाश निषाद (23) की सोमवार सुबह पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है। घटना को लेकर पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मेजा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।