मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। चालक की लापरवाही के चलते एक ट्रक बाढ़ के पानी में घुस गई। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया।
बता दें कि बाढ़ को लेकर मेजारोड-कोहड़ार मार्ग के बरसैता गांव के समीप पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बैरिकेडिंग कराया गया है। जिससे कि बाढ़ में डूबी सड़क पर आवागमन ना हो सके और लोग वापस चले जाएं। लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि सोमवार देर रात एक चालक ट्रक लेकर नदी के बढ़ते जलस्तर में घुस गया। जब ट्रक बीच रास्ते में पहुंची तो ज्यादा पानी होने के चलते आधे से ज्यादा ट्रक पानी में समा गई। सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। चालक ट्रक के ऊपर वाले हिस्से पर सारी रात बैठा रहा सुबह उसे बाहर निकाला गया। जब उक्त गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश तिवारी ने ट्रक चालक से वार्ता किया तो उसने कहा कि वह शराब के नशे में था और उल मलूल बातें कर रहा था गनीमत रही कि ट्रक चालक बच गया। बढ़ते जलस्तर में आधे से ज्यादा ट्रक पानी में घुस गई। जबकि 3 दिन पूर्व इसी तरह एक ट्रक नदी में समा गई थी।