प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुनापार मे बालू लदे ट्रक को पकड़ने पर कुछ अज्ञात लोगों ने एआरटीओ के सिपाहियों के साथ मारपीट कर ट्रक छुड़ा ले गए। थाने में तहरीर दी गई है। करछना थाना क्षेत्र के धरवारा में रविवार देर रात आरटीओ प्रवर्तन की टीम के बालू लदे ओवरलोड ट्रक को पकड़ने पर कुछ अज्ञात लोगों ने आरटीओ सिपाहियों से मारपीट की और ट्रक छुड़ाकर भगा ले गए। करछना थाने में ट्रक चालक और ट्रक के मालिक के खिलाफ तहरीर दी गई है। एआरटीओ प्रवर्तन अलका शुक्ला ने बताया कि रविवार देर रात वो अपनी टीम के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान एक ट्रक ओवर लोड बालू लेकर जा रहा था। जिसे टीम ने रोक लिया और वजन कराने के बाद करछना थानें में बंद कराने जा रहे थे। जिसपर ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी ले जाने पर आनाकानी शुरू कर दी। इस पर आरटीओ के सिपाही गुलाब और सुभाष ट्रक में सवार होकर करछना थाना की ओर ट्रक लेकर लगभग पांच सौ मीटर बढ़े ही थे कि दो बाइक पर सवार आए कुछ लोगों ने सिपाहियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। ट्रक छुड़ा ले गए। शासकीय कार्य में बाध डालने और सिपाहियों से मारपीट करने की शिकायत करछना थाना में की गई है। ट्रक वाराणसी के लहरतारा के शिवम सिंह के नाम पंजीकृत है।