मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। बुधवार को सिरसा नगर पंचायत स्थित गेस्ट हाउस में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में हिन्दुओें के साथ ही मुस्लिम भारी संख्या में उपस्थित रहे।
गौरतलब हो कि विगत वर्ष कब्रिस्तान का रास्ता बंद हो जाने से नया रास्ता खोलने को लेकर लोगों में तनाव की स्थिति उत्तपन्न हो गई थी। किसी तरह से समझाने पर एक दर्जन से कम संख्या में मुस्लिमों को कब्रिस्तान में ताजिया के फूल ले जाने की अनुमति दी गई थी। इस बार मुस्लिम वर्ग ताजिया के फूल को नए रास्ते से ले जाने की मांग करते रहे लेकिन व्यापारियों व प्रशासन के बीच सहमति नहीं बन पाई। सिरसा बाजार के व्यापारी बाजार के बीच से रास्ता देने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस प्रशासन ने नया रास्ता देने की कोशिश की तो दुकान बंद कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। नगर पंचायत सिरसा के शिव गंगा वाटिका में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह ग्यारह बजे से लेकर दोपहर दो बजे के बीच व्यापारियों व पुलिस प्रशासन के बीच बैठक हुई। बैठक में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित, सीओ मेजा अमिता सिंह, कोतवाल मेजा धीरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ व्यापारी और मुस्लिम वर्ग के लोग उपस्थित रहे।