मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर ने बदलते मौसम को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए बचने की सलाह दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा के डाक्टर समीम ने बताया कि बदलते तापमान से सर्दी और बुखार बहुत जल्दी हो सकता है। सर्दी और जुकाम होने से शरीर की इम्युनिटी वैसे भी कम हो जाती है। इसलिए अपने आप को बचें एवं परिवार को भी बचाएं। डाक्टर ने आगे कहा कि अस्पताल में भीड़ बेकाबू होती जा रही है। बदलते मौसम से अपने आप को बचें। यदि आपको बुखार आता भी है तो घरेलू इलाज करने के बजाए सीधे डॉक्टर से संपर्क करें। सर्दी या जुकाम जैसी समस्या पर सूप या गर्म खाना ले सकते हैं। ऐसे में कुछ ठंडे तासीर वाला खाना खाने से भी बचें।