विवाहिता की गला रेत कर की गयी थी नृशंस हत्या
बड़ोखर, प्रयागराज (रोहित पाण्डेय)। थाना कोरांव के बड़ोखर चौकी अंतर्गत बीते शुक्रवार को बड़ोखर गॉव निवासी 24 वर्षीय शबा बानो की धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया। जिसकी मौत के राज को खंगालने में प्रयागराज एसओजी टीम व कोरांव पुलिस जूझति नजर आ रही है। मृतक शबा बानो के मोबाईल फोन को भी पुलिस कब्जे में लेकर तहकीकात कर रही है तो वहीं पूरे मामले में शक के आधार पर कई संदिग्धों से थाने ले जाकर पूँछताछ भी जारी है। फ़िलहाल पुलिस अभी तक किसी नतीजे तक नही पहुँच सकी है।पूर्व में शबा के देवर की भी कुए में लाश मिली थी, जिसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी, यदि की होती तो शायद दूसरी घटना न घटती। हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से ग्रामीणों में पुलिस के रवैये को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार बड़ोखर इलाके में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है जिससे अपराधी बेलगाम हो चुके है। कई घटनाओ के बाद भी पुलिस की सख्ती नही देखने को मिली, जिसको लेकर ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी बड़ोखर पर एसएसपी प्रयागराज से कार्यवाही की मांग की है।