Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

वृद्ध की निर्मम हत्या कर लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस व एसओजी ने पकड़ा

SV News

कोरांव, प्रयागराज (राजेश सिंह)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश पाण्डेय व एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम मे कोरांव पुलिस ने एक महीने पहले कोरांव मे वृद्ध की हत्या कर लूट करने वाले दो आरोपी पुलिस व एसओजी टीम के हत्थे चढ़ गए। रविवार को प्रभारी निरीक्षक कोरांव धीरेन्द्र कुमार सिंह व प्रभारी एसओजी यमुनापार रणजीत सिंह के नेतृत्व में थाना कोरांव पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम छापर हरदौन में हुई हत्या करने वाले दो अभियुक्तों बालकृष्ण पाल उर्फ लाला पुत्र रामदुलार पाल निवासी ग्राम (झलमल) गड़िया मुरलीपुर थाना कोरांव व नन्दगोपाल सोनी पुत्र हीरालाल सोनी निवासी लखापुर पैंतिहा थाना कोरांव को रविवार को देवघाट पुल से पहले कोरांव की तरफ बने पुलिस बुथ के सामने थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा, हल का फल, हीरो स्प्लेण्डर प्लस बाइक वाहनश UP 70 FS 8927, लूट के 13,500/रुपये, सफेद धातु के सिक्के, गहने, 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 05 अदद अवैध देशी बरामद किया गया। ज्ञात हो कि 19 अगस्त की रात कोरांव क्षेत्र के छापर हरदौन गांव मे भागीरथी पाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी और लूट किया गया था। जिसके आरोपी दोनों गिरफ्तार किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad